सहसपुर क्षेत्र में हुए मंदिर में चोरी का सहसपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का लाखों रुपये का माल बरामद किया है। मंदिर में चोरी की घटना की साजिश पति-पत्नी ने ही रची थी। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को बाबू बिष्ट ने लिखित तहरीर दी थी।
बताया कि चोरों ने सिद्धेश्वर मंदिर में बने स्टोर का ताला तोड़कर बर्तन और अन्य सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की गई। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के हुलिए के संबंध में जानकारी एकत्रित की। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला क्षेत्र से एक संदिग्ध छोटा हाथी को रोककर चेक किया गया। लोडर सवार व्यक्तियों से पूछताछ में उनकी पहचान सौरभ अवस्थी पुत्र कृष्ण बिहारी निवासी ग्राम सिंधिया, जिला खीरी उत्तर प्रदेश हाल पता निगम रोड सेलाकुई, संजू कुमार दिवाकर पुत्र दुली चंद निवासी मझगांव, जनपद बरेली, यूपी और आरती कुशवाहा पत्नी सौरभ अवस्थी निवासी ग्राम सिंधिया, जिला खीरी हाल पता निगम रोड के रूप में हुई।
छोटा हाथी को चेक करने पर लोडर से मंदिर से चोरी किए गए बर्तन व अन्य सामान बरामद हुआ। सख्ती के साथ पूछताछ करने पर आरोपी सौरभ अवस्थी ने बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता है। कुछ समय पूर्व मन्दिर में आयोजित एक पूजन कार्यक्रम में उसने लाइट डेकोरेशन का कार्य किया था। जिस कारण उसे मन्दिर तथा स्टोर रूम में रखे सामान के बारे में पूरी जानकारी थी।
उसने लालच में आकर अपनी पत्नी तथा एक अन्य साथी के साथ मन्दिर में चोरी की योजना बनाते हुए घटना को अंजाम दिया। सामान को वह बेचने की फिराक में ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।






