सड़क हादसे में युवक की मौत,दो गंभीर

जिले के रामनगर में गर्जिया मार्ग पर रिंगौड़ा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां अभी दोनों घायल युवकों का उपचार चल रहा है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बाइक हादसे में कार्तिक उपाध्याय नाम के एक युवक की मौत हुई है। कार्तिक अपने दोस्तों सुहैल और एक अन्य युवक के साथ बाइक से रामनगर आया था। दूसरी ओर से आ रही बाइक पर चंपावत जिले के रहने वाले रमेश बिष्ट सवार थे, जो ढिकुली स्थित एक रिसोर्ट में कार्यरत है। जहां रिंगौड़ा के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कार्तिक उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अन्य दो युवक सुहैल और रमेश बिष्ट का उपचार किया जा रहा है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस को एक पक्ष से तहरीर मिल गई है और अब मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में शामिल बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

  • Related Posts

     मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, पर्यटकों और स्कूली बच्चों से की बातचीत

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के बाद देश मे नई कार्यसंस्कृति पैदा हुई है। राज्यों में जहां भी चुनाव हो…

    एसओजी व काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों की चरस तस्करी कर रहे 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

    मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में नशे के विरुद्ध…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *