आज आईआरबी द्वितीय की सेनानायक श्वेता चौबे ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जवानों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए “फिट इंडिया, फिट उत्तराखण्ड” अभियान के तहत दौड़-चाल और अन्य व्यायाम गतिविधियाँ कराई गईं। परेड के बाद, श्वेता चौबे ने वाहिनी भोजनालय, सीपीसी कैन्टीन और होप टाउन कैफे का दौरा किया। भोजन व्यवस्था में विविधता लाने के लिए उन्होंने दलनायक ड्यूटी दल को सप्ताह में दो बार पहाड़ी व्यंजन बनाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में, श्वेता चौबे ने वाहिनी में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

बाउंड्री वॉल और आरटीसी भवन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही, उन्होंने आगामी भारोत्तोलन और पॉवर लिफ्टिंग पुलिस प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप सेनानायक चक्रधर अन्थवाल, सहायक सेनानायक डॉ. पूर्णिमा गर्ग, शिविरपाल सिद्धार्थ कुकरेती सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।






