दूल्हे राजा और साथ में है इनकी सासू मां

आगामी 16 अप्रैल को इनकी बेटी के साथ इनका शादी होना तय हुआ था! करीब एक महीने पहले शादी की बातचीत फाइनल हुई थी!

उसी दौरान होने वाले दामाद जी ने सासू मां को एक मोबाइल दिया, और फिर नॉर्मल बातचीत चालू हुई! फिर कुछ दिनों में ही इन दोनों की केमिस्ट्री जमने लगी, और इतनी जमने लगी कि शादी के सीन से बेटी ही गायब हो गई!

होने वाले ससुर जी बैंगलोर में जॉब करते है! जब वो पिछली मर्तबा घर आये तो देखा कि होने वाले दामाद जी सासु मां से घंटों-घंटों तक बात करते है.. 24 में से 20 घण्टे फोन में ही लगे रहते है! होने वाली बीवी तो कहीं है ही नहीं, कोई संपर्क नहीं, बस हरदम हर वक्त सासू मां!
अब शादी के 9 दिन पहले सासु मां होने वाले दामाद जी के साथ फुर्र हो गई! घर में बेटी के लिए जो भी रुपए और गहने जेवरात जमा थे वो सब भी अपने साथ लेकर निकल ली। घर में अब कोई पैसा शेष नहीं!

इतना ही नहीं, होने वाले दामाद जी ने भागने के बाद होने वाले ससुर जी को फोन करके बताया कि, तुम लोगों ने सासू मां को 20 साल तक बहुत परेशान किया है, सताया है, जुल्म किया है.. अब इन्हें हमेशा के लिए भूल जाओ। ढूंढ़ने की कोशिश भी मत करना ..!

समाचार समाप्त, धन्यवाद 

  • Related Posts

    “घोटाले की रकम वसूल कर विकास में लगाई जाए: पार्षद भूपेंद्र कुमार की मांग”

    हरिद्वार नगर निगम में हुए 58 करोड रूपए के घोटाले की रकम को घोटाले वाजो से वसूलने की मांग हरिद्वार बीजेपी के वार्ड नंबर 31 से पार्षद भूपेंद्र कुमार ने…

    सेक्टर 2 बैरियर पर वंदे भारत के आगे कूदे महिला-पुरुष, मौके पर मौत, जांच जारी।

    हरिद्वार। हरिद्वार में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई जब एक महिला और पुरुष ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सेक्टर 2…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *