11 साल की उपलब्धियां लेकर जनता के बीच पहुंचेगा ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क अभियानों की रणनीति से अवगत कराया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र वल्दिया ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला की शुरुआत जिलाध्यक्ष महेश नयाल के संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों ने पार्टी को जन-जन से जोड़ा है और कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे संकल्प से सिद्धि अभियान समेत सभी निर्धारित कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा से सफल बनाएं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के इन आयोजनों से समाज के बीच पार्टी का चिंतन और राष्ट्रवादी विचारधारा पहुंचती है, जो आज के युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत और राजनीतिक इतिहास से जोड़ने में सहायक है। कार्यशाला के मुख्य वक्ता वीरेंद्र वल्दिया ने बताया कि आगामी दिनों में पार्टी द्वारा राष्ट्रीय, प्रादेशिक और मंडल स्तर पर चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 8 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री देशभर के मीडिया माध्यमों से संवाद करेंगे। इसके बाद 9 जून को राज्य स्तर पर संवाद और 10–11 जून को प्रमुख नगरों में प्रेस वार्ताएं आयोजित की जाएंगी। केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

12 से 14 जून तक मंडल स्तर पर ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ आयोजित की जाएगी, जहां केंद्र सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और देश के भविष्य की दिशा पर संवाद होगा। 15 से 17 जून तक बूथ स्तर पर चौपाल कार्यक्रम होंगे, जिनमें शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला चौपाल और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

इन बैठकों में आयुष्मान योजना (वय वंदन) के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण और कार्ड वितरण भी किया जाएगा। 17 से 21 जून तक विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। वृक्षारोपण अभियान के तहत 5 जून से 15 अगस्त तक ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत सीड बॉल और पौधरोपण की गतिविधियां चलेंगी। इसके अलावा 23 जून को जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

25 जून को आपातकाल की बरसी पर ‘काला दिवस’ के रूप में सेमिनार, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान और शैक्षणिक संस्थाओं में आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में पार्टी की जिला और मंडल इकाइयों को सभी कार्यक्रमों की तैयारी के निर्देश दिए गए और कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान को और सशक्त बनाने का आह्वान किया गया। कार्यशाला में भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • Related Posts

    जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय स्टाफ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद में राजस्व वसूली, लंबित वादों के निस्तारण सहित विभिन्न मामलों की प्रगति की गहन समीक्षा की

    जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज जिला कार्यालय में आयोजित स्टाफ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद की राजस्व वसूली, वादों का निस्तारण समेत अनेक प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

    जन औषधि केंद्र में दवाओं की स्थिति का लिया जायजा, दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की

    ज़िलाधिकारी अंशुल सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने ओपीडी, औषधि वितरण कक्ष, जन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *