वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन के मानकों में ‘फिर से पुरानी व्यवस्था’ लागू हो—पत्रकारों ने मुख्य सचिव से उठाई मांग।

चंपावत में अलग से पत्रकार मान्यता समिति की बैठक कराने पर भी दिया जोर; मुख्य सचिव ने कार्रवाई का दिया आश्वासन।

चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने वयोवृद्ध पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन सुविधा के बदले गए मानकों को पुनः पूर्व स्थिति में लाने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और पत्रकार हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। पत्रकारों ने बताया कि जब यह योजना शुरू हुई थी तो वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन के लिए 5 वर्ष की निरंतर मान्यता का प्रावधान था। लेकिन बाद में इस मानक को बढ़ाकर 15 वर्ष कर दिया गया, जिससे कई सक्रिय पत्रकार पेंशन सुविधा से वंचित रह गए हैं।

पत्रकारों का स्पष्ट कहना है कि 5 वर्ष की मान्यता की पुरानी व्यवस्था लागू होते ही कई पात्र पत्रकारों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा। पत्रकार संगठन ने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री द्वारा चंपावत को मॉडल जिला घोषित किए जाने के बाद यहाँ अलग से पत्रकार मान्यता समिति की बैठक आयोजित होना आवश्यक है। वर्तमान मे जिले के सिर्फ 5 पत्रकार ही मान्यता प्राप्त हैं। पत्रकारों ने कहा कि सूचना निदेशक की ओर से चंपावत हेतु विशेष बैठक आयोजित की जाए, ताकि अधिक से अधिक पत्रकारों को मान्यता मिल सके।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि “आपकी भावनाएँ महत्वपूर्ण हैं। दोनों मुद्दों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” इस अवसर पर पत्रकार संगठन के महामंत्री गिरीश बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडे, दिनेश चंद्र पांडे, चंद्रशेखर जोशी, राजीव मुरारी, दिनेश भट्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सतीश जोशी, सूरी पंत, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *