हरिद्वार नगर निगम में किए गए 58 करोड रुपए के भूमि घोटाले की जांच पूरी हो गई है जांच अधिकारी रणवीर चौहान ने यह रिपोर्ट शासन में नगर विकास सचिव को सौंप दी है यह जांच मुख्यमंत्री के आदेश पर की गई है।
इस जांच में नगर निगम हरिद्वार के पूर्व एम एन ए वरुण चौधरी पर सराय स्थित 33 बीघा जमीन 58 करोड़ में खरीद कर सरकार के करोड़ो रु डकारने का आरोप है।
अब देखना है इस जांच रिपोर्ट में वरुण चौधरी के साथ-साथ और कौन-कौन अधिकारी लपेटे में आता है। चिंगारी ने ही किया था इस घोटाले का भंडाफोड़।






