तीन सूत्रीय मांगों को भोजन माताओं ने रैली निकाल जताया विरोध  

भोजन माता संगठन लंबे समय बाद भी तीन सूत्रीय मांग पूरी न होने पर सड़क पर उतर आया। मंगलवार को जिला मुख्यालय में भोजन माताओं ने प्रदर्शन और रैली निकालकर विरोध जताया। कहा कि महंगाई के इस दौर में उन्हें अल्प मानदेय दिया जा रहा है, वह भी साल के बारह माह का नहीं मिलता। इससे उनके लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना चुनौती बन गया है। नगर के रामलीला मैदान सदर में भोजन माता संगठन की जिलाध्यक्ष जानकी भंडारी के नेतृत्व में महिलाएं एकत्र हुई। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

भंडारी ने कहा कि मानदेय वृद्धि कर 15 हजार करने, प्रत्येक भोजनमाता का बीमा दस लाख करने, वर्ष भर का मानदेय की व्यवस्था, ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन के लिए उच्च गुणवत्ता की दो ड्रेस उपलब्ध कराने आदि को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। इस संबंध में उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों से लेकर देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया, लेकिन राहत नहीं मिली। कहा कि वर्तमान में कई महिलाओं पर परिवार की जिम्मेदारी है। अल्प मानदेय में उनके लिए बच्चों को पढ़ाना, परिवार का भरण-पोषण करना चुनौती बन गया है। बाद में भोजन माताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

  • Related Posts

    एसपी पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में “36वाँ सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत पिथौरागढ़ पुलिस का जागरूकता अभियान जारी

    पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात जागरूकता…

    अण्डर-17 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की टीम बनी चैम्पियन

    जिला खेल कार्यालय, टिहरी के द्वारा प्रथम धर्मानंद उनियाल मेमोरियल अण्डर-17 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनॉक 15 से 17 जनवरी, 2026 तक राजकीय इण्टर कालेज, नरेन्द्रनगर के खेल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *