भारी बारिश से सोंग नदी का बढा जलस्तर

सोमवार को हुई बारिश से मालदेवता में सोंग नदी में भारी बारिश के कारण मलबा आता दिखाई दिया और नदी का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया।जानकारी के अनुसार देहरादून में भारी बारिश के कारण मालदेवता में सोंग नदी में अचानक मलबा आ गया और नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया। मसूरी और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से कैंपटी फॉल ने रौद्र रूप दिखाया। झरने के पानी में मलबा आने लगा, जो लोगों के दुकानों में घुस गया। वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

 

राज्य के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, तेज बारिश, झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटे) चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार व उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटे) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।एक से दो दौर हल्की से मध्यम बारिश, गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हो सकती है। वहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/ घंटा) से चलने की संभावना है।

  • Related Posts

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तम्भ पहना कर किया गया अलंकृत

    पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए जनपद हरिद्वार में तैनात दोनों अधिकारियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…

    युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा हैं – दीपक आर. शेट

    आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट ने डीईफ्लीमपिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अभिनव देशवाल एवं शौर्य सैनी को अपने सरकारी निवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *