हरिद्वार रजिस्ट्री दफ्तर का बुरा हाल, उत्तराखण्ड सरकार को सैकड़ो करोड रुपए का स्टांप प्रतिमाह बिकने वाली इस रजिस्ट्री दफ्तर से प्राप्त होता है।में किसी के लिए मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है मौजूद, महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बना हुआ है यह रजिस्ट्री दफ्तरहै।

बाथरूम जाने तक के लिए नहीं है कोई स्थान ।

हरिद्वार तहसील में स्थित रजिस्ट्री दफ्तर में जहां प्रतिमाह करोड़ों रुपए की रजिस्ट्री होती है, और सैकड़ो करोड़ का स्टाम्प प्रतिमाह बिकने के बाद यह पैसा राज्य सरकार के खाते में चला जाता है। लेकिन इस रजिस्ट्री दफ्तर पर जहां करोड़ों रुपए रोज का लेनदेन होता है वहां बाथरूम जाने तक के लिए लोग परेशान है। गंदगी का आलम यह रहता है की यहां कोई सफाई करने वाला भी नहीं है। सबसे ज्यादा दिक्कत यहां उन महिलाओं को होती है जो यहां रजिस्ट्री करने के लिए आती है ।लेकिन इस ओर किसी को देखने की आवश्यकता नहीं है ।

साथ ही रजिस्ट्री दफ्तर पर बैठने वाले वकील हो या कातिब हो इनकी भी अच्छी खासी कमाई इस रजिस्ट्री दफ्तर से होती है। लेकिन इनको भी इस और देखने का समय नहीं है, कि एक बाथरूम ही साफ सुथरा बनवा दिया जाए ।जिससे यहां आने वाले लोगों को जिनमे खासकर महिलाएं भी होती हैं। उनको कोई परेशानी ना हो। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से अनुरोध है ।कि वह इस और ध्यान देकर यहां एक बाथरूम की व्यवस्था कर दें जिससे यहां आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो जिसमें खासकर महिलाएं काफी परेशान रहती हैं उम्मीद है कि जिलाधिकारी इस ओर ध्यान दे कर इस समस्या का निदान करेंगें।

  • Related Posts

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तम्भ पहना कर किया गया अलंकृत

    पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए जनपद हरिद्वार में तैनात दोनों अधिकारियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…

    युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा हैं – दीपक आर. शेट

    आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट ने डीईफ्लीमपिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अभिनव देशवाल एवं शौर्य सैनी को अपने सरकारी निवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *