पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात जागरूकता हेतु “36वाँ सड़क सुरक्षा माह” अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में चौकी ओगला प्रभारी उ0नि0 बसंत पंत, अपर उ0नि0 रमेश सिंह ढेक, का0 गणेश तिवारी एवं का0 कविन्द्र सिंह द्वारा ग्राम जर्सी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के संबंध में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त आमजन को “गुड समैरिटन (राह-वीर) योजना” के बारे में जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों की निःसंकोच सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।





