जिला पंचायत चुनाव में बढ़ा रोमांच, अध्यक्ष के दो और उपाध्यक्ष के चार उम्मीदवार

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जनपद में पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से पूरी हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जिला पंचायत मुख्यालय में जमा किए, जबकि क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों में दाखिल किये गये।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 2 और उपाध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं विकासखंड स्तर पर प्राप्त नामांकनों में पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, खिर्सू, नैनीडांडा, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर, पोखड़ा और एकेश्वर में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों पर अधिकांश स्थानों पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं। पाबौ ब्लॉक में सभी तीन पदों पर केवल एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है, जबकि रिखणीखाल में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर तीन-तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। जबकि थलीसैंण, बीरोंखाल और दुगड्डा में प्रमुख और ज्येष्ठ उप प्रमुख पदों पर दो–दो तथा कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर एक–एक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन पत्रों की जांच आज अपराह्न 3:30 बजे से कार्यावधि समाप्ति तक की जायेगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक निर्धारित है। मतदान 14 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा तथा मतगणना की प्रक्रिया मतदान समाप्त होते ही प्रारंभ कर दी जायेगी।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *