अनियंत्रित स्विफ्ट कार खाई में गिरी, दो की दर्दनाक मौत, एक घायल

रविवार सुबह लमगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी जैंती के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम बक्सवाड़ से जवाहरनेड़ी की ओर आ रही एक स्विफ्ट कार संख्या डीएल 2सीएएन 2385 अनियंत्रित होकर जवाहरनेड़ी के निकट लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही लमगड़ा थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरे वाहन से घायलों को निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया।

एक अन्य घायल को थाने की सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे में मौके पर जान गंवाने वाले की पहचान 37 वर्षीय पान सिंह बिष्ट के रूप में हुई है, जो ग्राम बक्सवाड़ निवासी थे। वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान जान गंवाने वाला दूसरा व्यक्ति 57 वर्षीय मेहरबान सिंह करायत था, जो ग्राम सुरचौरा के रहने वाले थे। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय राहुल राय के रूप में हुई है, जो ग्राम बक्सवाड़ का ही निवासी है। मृतकों के शवों का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। रेस्क्यू कार्य में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी, चौकी इंचार्ज मोरनोला मनोज कुमार, चौकी इंचार्ज जैंती दिनेश परिहार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, संजय कुमार तथा कांस्टेबल विनोद कुमार, बिशन सिंह और दीवान सिंह बोरा शामिल रहे।

  • Related Posts

    जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय स्टाफ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद में राजस्व वसूली, लंबित वादों के निस्तारण सहित विभिन्न मामलों की प्रगति की गहन समीक्षा की

    जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज जिला कार्यालय में आयोजित स्टाफ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद की राजस्व वसूली, वादों का निस्तारण समेत अनेक प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

    जन औषधि केंद्र में दवाओं की स्थिति का लिया जायजा, दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की

    ज़िलाधिकारी अंशुल सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने ओपीडी, औषधि वितरण कक्ष, जन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *