बरामद चरस की कीमत लगभग एक लाख रुपये

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमेश्वर पुलिस ने आधा किलो अवैध चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले में नशे के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में ताकुला चौकी पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार गुरुवार रात करीब 10 बजे गणनाथ तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को पिट्ठू बैग के साथ रोका गया। तलाशी में मोहम्मद शाहवाज (24), निवासी गुलरिया, जिला पीलीभीत (वर्तमान में कंजाबाग, खटीमा, उधमसिंहनगर) के पास से 270 ग्राम चरस और राकेश सनवाल (22), निवासी ग्राम हल्दूचौड़, नैनीताल के पास से 255 ग्राम चरस बरामद हुई। कुल बरामदगी 525 ग्राम रही, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई गई है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली सोमेश्वर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, होमगार्ड देवेश सिंह और होमगार्ड वीरेन्द्र कुमार शामिल र

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *