चाइनीज़ मांझे को लेकर कड़े कदम

(देर आयद दुरुस्त आयद)

स्वदेश बुलेटिन

हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद हरिद्वार में चाइनीज मांझे पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अनेक जगह पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही जारी। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित पीठ बाजार में चाइनीज मांझे के बड़े कारोबारी के गोदाम पर एसडीएम अजयवीर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई।

छापेमारी में घातक चाइनीज मांझे की पचास से अधिक पेटियां बरामद। एसडीएम अजयवीर सिंह ने चाइनीज मांझा रखने वाले सभी दुकानदारों को चाइनीज मांझा न बेचने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास मांझा मिला तो जब्ती के साथ जुर्माने की भी कार्रवाई होगी।

काश! पहले ही जिलाधिकारी के आदेश का सख्ती से पालन किया जाता तो कनखल के एक व्यक्ति को यूं अपनी जान न गंवानी पड़ती। इससे पहले जानवरों के लिए भी यह मांझा घातक साबित हो चुका है।

  • Related Posts

    शीतलहर के चलते अवकाश घोषित

    हरिद्वार। शीतकालीन अपने चरम पर है। अतः ठंड के मद्देनज़र जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *