जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब नगर क्षेत्र में एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व विभाग की पूरी व्यवस्था मौजूद है, तो आम नागरिकों को ऐसी समस्याओं का सामना क्यों करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से सवाल किया कि यदि नगर में अवैध गतिविधियों और अतिक्रमणों से आमजन को परेशानी हो रही है, तो फिर प्रशासनिक तंत्र की उपयोगिता क्या रह जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी लापरवाही दोबारा सामने आई तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम मनीष कुमार ने एसडीएम को निर्देश दिए कि लोहाघाट नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाए और नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों व अवैध कार्यों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यूकोस्ट के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में हुए अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों की स्थलीय जांच (जियो टैगिंग/जीआईएस मैपिंग) कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो। जिलाधिकारी की इस सख्त कार्रवाई से नगरवासियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोगों को उम्मीद है कि अब उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। प्रशासन ने साफ संकेत दे दिया है कि जनहित में लापरवाही और अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





