एस.एम.जे.एन. की प्राध्यापिका निष्ठा चौधरी का राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला में  हुआ चयन

हरिद्वार। 28 दिसंबर 2024
आज एस.एम.जे एन. कॉलेज हरिद्वार में प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज की प्राध्यापिका निष्ठा चौधरी को राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया।

निष्ठा चौधरी का चयन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् तथा राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा चल रही केन्द्रीय शोध परियोजना हेतु हुआ है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) कॉलेज निरंतर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी नये आयामों को स्थापित कर रहा है।

कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कॉलेज की इस उपलब्धि पर कहा कि यह पल कॉलेज परिवार के लिए गौरव की अनुभूति देने वाला है।

इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डा शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज सोही, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, वैभव बत्रा,  डा पद्मावती तनेजा, विनित सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय डॉ विजय कुमार शर्मा, वैभव बत्रा, मोहन चन्द्र पांडेय, डॉ जे के आर्य, डॉक्टर सुषमा नयाल, डॉक्टर लता शर्मा, डॉक्टर मोना शर्मा डॉक्टर यादवेन्द्र सिंह, अंजलि आदि ने भी निष्ठा चौधरी को इस उपलब्धि के लिए अपनी बधाई दी।

  • Related Posts

    क्या आप फ़ातिमा शेख़ को जानते हैं?

    – शाहिद अख़्तर वक़्त के साथ हमारे बिम्ब और आइकॉन बदलते जाते हैं। सत्ता प्रतिष्ठान, हमारे मुल्ला-पण्डित, मीडिया, संस्कृति की फैक्ट्री हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री हमारे लिए नए उत्पाद ले कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *