लोअर माल रोड पर सुरक्षा के इंतज़ाम, रैंप बनकर तैयार

नैनीताल। शहर की लोअर माल रोड के ट्रीटमेंट का कार्य अब जल्द शुरू हो सकता है। लोनिवि के अनुबंधित ठेकेदार ने माल रोड में ट्रीटमेंट कार्य के लिए हाइड्रा वाली मशीनें पहुंचा दी हैं। इधर टीएचडीसी के विशेषज्ञों की टीम ने माल रोड का निरीक्षण कर ट्रीटमेंट कार्य को एक साथ शुरू करने की सलाह दी है, जिसके बाद लोनिवि की ओर से संशोधित डीपीआर बनाने का काम आरंभ कर दिया गया है।

लोअर माल रोड का बड़ा हिस्सा 14 सितंबर को धंस गया था, जिसके बाद लोअर माल रोड पर इंडिया होटल के सामने से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इधर 2018 में भी लोअर माल रोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था, इसके बाद उसका लोनिवि ने जियो पाइप से ट्रीटमेंट किया। उस स्थान से आगे को ही हाल ही में धंसाव हो गया था।

इधर  टीएचडीसी के सीनियर मैनेजर डिजाइन अविकेश सहित अन्य विशेषज्ञों ने माल रोड में धंसाव वाले से लेकर पूर्व के ट्रीटमेंट हिस्से का निरीक्षण किया। लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना के अनुसार विशेषज्ञों ने पुराने हिस्से के साथ ही नए धंसाव का ट्रीटमेंट आरंभ करने की सलाह दी है। इधर मशीनें पहुंचने के बाद ट्रीटमेंट कार्य शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। ईई के अनुसार जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
लोनिवि ने सूचना विभाग के पास माल रोड पर रैंप तैयार कर दिया है।

इस रैंप से वाहनों की आवाजाही के बाद लोअर माल रोड पर केवल तीन सौ मीटर हिस्सा ही आवाजाही के लिए बंद हो जाएगा। इसी हिस्से में ही ट्रीटमेंट होना है। ईई के अनुसार उन्होंने रैंप तैयार होने व सुविधा के अनुसार वाहनों की अनुमति के लिए प्रशासन व पुलिस को पत्र भेज दिया है।

  • Related Posts

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तम्भ पहना कर किया गया अलंकृत

    पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए जनपद हरिद्वार में तैनात दोनों अधिकारियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…

    युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा हैं – दीपक आर. शेट

    आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट ने डीईफ्लीमपिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अभिनव देशवाल एवं शौर्य सैनी को अपने सरकारी निवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *