ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी संयोग एवं समन्वय से गांव को दे नई दिशा व दशा – विधायक

क्षेत्र पंचायत, पाटी की बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, घर-घर जल योजना (स्वजल) सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया, जबकि संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक जोशी ने किया।
बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़े अनेक मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी ने सदन की ओर से क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने सदस्यों से सदन की गरिमा और मर्यादा बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी बात रखने का आग्रह किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक-दूसरे के पूरक हैं तथा दोनों के सहयोग से ही गांवों का समुचित विकास संभव है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने कहा कि ग्राम पंचायतों में आयोजित खुली बैठकों में आम सहमति से पारित प्रस्तावों को ही क्षेत्र पंचायत की बैठक में विचारार्थ रखा जाता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पीएमजीएसवई एवं विभिन्न विभागीय कार्यों की भी समीक्षा की। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में लगभग 50 प्रस्ताव पारित किए गए। मॉडल जिले के सबसे बड़े ग्रामीण सदन में इस दौरान महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति पुरुषों की तुलना में कम देखने को मिली। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक की अपनी भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियां होती हैं।

इन्हें ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बनाकर ऐसी ठोस कार्य योजनाएं तैयार करनी चाहिए, जिससे गांवों के आम लोगों को सीधा लाभ मिले। विधायक ने कहा कि इस सदन में कई नए और युवा जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं, जिनमें कुछ नया करने का जज्बा है। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को उनकी भावनाओं को समझते हुए ऐसी कार्यसंस्कृति विकसित करनी होगी कि आज बीडीसी में रखे गए प्रस्तावों पर तीन माह बाद होने वाली अगली बैठक में दोबारा चर्चा की आवश्यकता न पड़े। सदन की गरिमा और गौरव बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इससे पूर्व नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल का सभी सदस्यों ने तालियों के साथ स्वागत किया। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख खड़क सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

  • Related Posts

    सिट्रस उत्पादन को सुदृढ़ करने हेतु प्रशिक्षण व विपणन पर दिया जा रहा जोर : मुख्य विकास अधिकारी

    पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी में उत्तराखंड माल्टा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ…

    बेगुल नदी में अवैध खनन पर वन विभाग का बड़ा एक्शन, हाइवे कम्पनी RCL पर एफआईआर

    सितारगंज  बैगुल नदी (आरक्षित वन क्षेत्र) में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिल्ट से भरे छह डंपरों को सीज कर लिया। यह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *