सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ से पौधारोपण’

भारत रत्न से सुशोभित सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल में सरदार @150 के अंतर्गत 25 नम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक शुभारंभ हो चुका है।

आज जिला प्रशासन, माय भारत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में डाइजर चौक नई टिहरी से सांई चौक बौराड़ी तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने समस्त प्रतिभागियों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों आदि को नशामुक्ति एवं आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही डाइजर चौक में ‘एक पेड़ मां के नाम’ से पौधारोपण किया गया।

 

इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुण अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम प्रतापनगर (आईएएस प्रशिक्षु) स्नेहल कुंवर, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम आदि अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

 

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने बालक, बालिकाओं की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर टाइगर चौक से साईं चौक के लिए रवाना किया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, अग्निशमन, पुलिस, समाजसेवी, पर्यावरण मित्र आदि अन्य द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड़ में प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात सभी के द्वारा पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल नई टिहरी एवं एस.आर.टी. परिसर बादशाहीथौल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया है, इसी के तहत पूरे देश सहित जनपद टिहरी में 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम जा सहभागिता एवं हर्षौल्लास के साथ मनाए जाएंगे। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों की परिकल्पना के अनुरूप बने उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती के अवसर पर भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 25 सालों तक विजन को लेकर सभीनको सकारात्मक सोच के साथ आपसी सहयोग आगे बढ़ना है।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *