साहसिक खेलों से मिला पौड़ी पर्यटन को नया आयाम

विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) के उपलक्ष्य में पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित तीन दिवसीय (26-28 सितम्बर) कार्यक्रम का समापन हुआ। गौरतलब है कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा शुक्रवार को किया गया था। तीन दिनों तक चले कार्यक्रम ने स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों, युवाओं और स्कूली छात्र- छात्राओं को साहसिक खेलों और प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराने के साथ-साथ पौड़ी पर्यटन को पहचान देने हेतु नया आयाम दिया गया।

तीन दिनों तक चले कार्यक्रम में हॉट एयर बैलून उड़ान मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने आकाश से पौड़ी की मनोरम घाटियों का नज़ारा लिया। विशेष रूप से तीनों दिनों के दौरान उपस्थित नागरिकों और छात्रों के लिए हॉट एयर बैलून का परिचयात्मक प्रशिक्षण (इंट्रोडक्शन सेशन) आयोजित किया गया।

देवभूमि एयरोस्पोर्ट्स एंड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ व विशेषज्ञ कैप्टन विनायक गिरी ने बताया कि हॉट एयर बैलून एक विशेष प्रकार का गर्म हवा से उड़ने वाला गुब्बारा होता है, जिसमें नीचे टोकरी (बास्केट) और ऊपर रंग-बिरंगे कपड़े का विशाल गुब्बारा लगा होता है। इसके अंदर गैस बर्नर से गर्म हवा भरी जाती है, जिससे यह आसमान में ऊपर उठता है। प्रशिक्षकों ने बैलून की संरचना, सुरक्षा उपायों और उड़ान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी, ताकि प्रतिभागी उड़ान का रोमांच सुरक्षित तरीके से अनुभव कर सकें।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि तीन दिवसीय पर्यटन महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें हॉट एयर बैलून कैंप मुख्य आकर्षण रहा। उन्होंने कहा कि ऐसी साहसिक गतिविधियाँ पौड़ी की पर्यटन पहचान को मजबूत कर युवाओं के लिए नए रोज़गार अवसर खोलेंगी।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *