जनपद में सड़क सुधार कार्यों की शुरुआत, अफसरों ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उपजिलाधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि सभी मार्गों पर कार्यों में तेजी लायी जाय और तय समय सीमा में सड़कों को गड्ढामुक्त करें।

निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं पर कार्य प्रगति पर पाया गया, जबकि कुछ मार्गों पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ था। इस पर उपजिलाधिकारियों ने अधिशासी अभियंताओं को तत्काल गति लाने के निर्देश दिये हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने बुआखाल–पौड़ी, घुड़दौड़ी–देवप्रयाग और गजा–जाजल मार्ग का जायज़ा लिया, जबकि उपजिलाधिकारी श्रीनगर ने खिर्सू–खेड़ाखाल तथा पौड़ी–देहलचौरी मार्ग का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल ने नौगांवखाल–मुनाखाल और नौगांवखाल–चौबट्टाखाल मार्ग, उपजिलाधिकारी थलीसैंण ने चौरीखाल–नैणी मक और जल्लू–नैणी मार्ग, उपजिलाधिकारी धुमाकोट ने लिस्टियाखेत–खाल्यूडांडा और खाल्यूडांडा–भौन अपोला मार्ग, उपजिलाधिकारी चाकीसैंण ने एनएच बुआखाल–पैठाणी–सलोनधार तथा पाबौ के चंगीन–कुचोली मार्ग का निरीक्षण किया।

उपजिलाधिकारी सतपुली ने सतपुली–खैरासैंण–कांडाखाल और एकेश्वर–सतपुली मार्ग, उपजिलाधिकारी बीरोंखाल ने शहीद संदीप सिंह रावत मोटर मार्ग, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने नालीखाल–बनचूरी–नैल कपोलकाटल और विट्ठल आश्रम–लक्ष्मणझूला मार्ग तथा उपजिलाधिकारी लैंसडाउन ने रिखणीखाल–देवियोखाल और सिद्धखाल–दुधारखाल मार्ग का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी उपजिलाधिकारियों को जनपद की जिन सड़कों पर पैचवर्क का कार्य होना है, उनका निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि सड़कों की ख़राब स्थिति आमजन की परेशानी का कारण है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सभी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विभागीय अभियंताओं द्वारा गड्ढों को भरने एवं सड़क की सतह को समतल करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। कई स्थानों पर मशीनरी और श्रमिकों को तैनात किया गया है तथा खराब हिस्सों की मरम्मत के साथ-साथ सड़क किनारे की जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

 


जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जहां कार्य प्रारंभ हो चुका है, वहां गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग हो। साथ ही निरीक्षण के दौरान उचित गुणवत्ता नहीं पाये जाने पर दुबारा कार्य करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पैचवर्क इस प्रकार किया जाय कि आगामी बरसात में भी सड़कें सुरक्षित और मजबूत बनी रहें।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पौड़ी गढ़वाल

  • Related Posts

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तम्भ पहना कर किया गया अलंकृत

    पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए जनपद हरिद्वार में तैनात दोनों अधिकारियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…

    युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा हैं – दीपक आर. शेट

    आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट ने डीईफ्लीमपिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अभिनव देशवाल एवं शौर्य सैनी को अपने सरकारी निवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *