बारात में बस की सीट को लेकर हुए विवाद में की गयी थी हत्या

बारात की बस में सीट को लेकर हुए विवाद के चलते दुल्हे के मामा की हत्या करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद किये गये है। मामला पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर का है। जानकारी के अनुसार बीती 11 मई को ग्राम इब्राहिमपुर निवासी युवक शाहरुख की बारात के दौरान बस में दुल्हे के मामा मुजम्मिल द्वारा छोटे बच्चो को सीट न होने के चलते बस से नीचे उतारा गया था। जिससे नाराज होकर उसी गांव के निसार आदि अन्य लोगों द्वारा की गई मार पिटाई के कारण मुजम्मिल की मृत्यु हो गई थी और सभी आरोपी मौके से फरार हो गये थे।

सूचना मिलने पर थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची तथा फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर भौतिक तथा वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गये। शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के साथ ही मृतक के मामा इमरान की तहरीर के आधार पर थाना पथरी में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात एक सूचना के बाद अलीपुर स्थित आम के बाग के पास से घटना में शामिल दो आरोपियों पिताकृपुत्र आदिल एंव निसार को धर दबोचा।

पकड़े गए हत्यारोपियों की निशांदेही पर पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की फुंकनी व संडासी बरामद की। पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि मृतक द्वारा बारात की बस से सिर्फ उनके परिवार के छोटे बच्चो को जबरदस्ती उतारने पर विवाद हो गया था जो जल्द ही गाली गलौच और मारपीट में बदल गई। इसी दौरान आरोपियों ने लोहे की फुंकनी, संडासी से पीट पीटकर मुजम्मिल की हत्या कर दी गयी। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *