बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भगत सिंह व चंद्राचार्य चौक पर जल भराव से निजात हेतु डीपीआर शासन में भेजना सुनिश्चित करें ताकि कुंभ से पहले कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने जल संरक्षण हेतु भेल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चंद्राचार्य एवम् भगत चौक तक आने वाले पानी को तालाब के माध्यम से संरक्षित किया जाए ताकि चौक तक पानी कम से कम पहुंचे।
उन्होंने बड़े तालाब हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश भेल के अधिकारियों को तथा मिट्टी खोदने एवम् तालाब बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि तालाब निर्माण में मिट्टी की खुदाई कर साइड में ही लगाया जाए ताकि तालाब को मजबूती मिले।
उन्होंने भेल क्षेत्र में कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर प्रशासक भेल को दिए। उन्होंने चंडी देवी पैदल मार्ग की डीपीआर डीएफओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिए। उन्होंने मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग मरम्मत एवम् ट्रीटमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को दिए।
बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता ने जल निकासी हेतु तैयार डीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आरके गुप्ता ने कुंभ व कांवड़ मेला क्षेत्र में पेयजल से संबंधित डीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।






