धूमधाम से मनाया जाएगा, लाजपत राय मेहरा रिसर्च ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का रजत जयंती स्थापना दिवस:रामगोपाल परिहार

तीन दिवसीय सिल्वर जुबली कार्यक्रम में देशभर से चिकित्सक शामिल

हरिद्वार, 22 दिसम्बर
एलएमएनटीआर टीआई संगठन के अध्यक्ष रामगोपाल परिहार ने कहा कि एलएमएनटीआरटीआई संगठन का 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से हरिद्वार के जम्मू यात्री भवन में मनाया जा रहा है। आगामी 24-26 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ संगठन के विस्तार पर जोर दिया जाएगा।

लाजपत राय मेहरा रिसर्च ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हरिद्वार के जम्मू यात्री भवन में तीन दिवसीय सिल्वर जुबली कार्यक्रम अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संगठन के अध्यक्ष रामगोपाल परिहार ने बताया कि हरिद्वार के जम्मू यात्री भवन, भूपतवाला 24 से 26 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं चिकित्सा संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की थीम आर्थाेपेडिक डिसआर्डर पर विशेष प्रशिक्षण रहेगा।

अवधेश सिंह ठाकुर ने नेशनल असिस्टेंट कोर्डिनेटर ने कहा कि वर्तमान में संगठन 18 राज्यों में कार्य कर रहा है। भविष्य में 22 राज्यों तक विस्तारित करने की योजना है। संगठन के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने कहा कि सिल्वर जुबली कार्यक्रम के पंजीकरण पूरे हो चुके है। इसके चलते एक माह पूर्व रजिस्ट्रेशन बंद किया गया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान पुष्पक श्रीवास्तव, संगठन मंत्री, अवधेश सिंह ठाकुर, नेशनल असिस्टेंट कोर्डिनेटर, सुमित महाजन, कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के युवा संगठन ने शौर्य जागरण यात्रा में लहराई तलवारें

    पांच थाना क्षेत्र से होकर गुजरी यात्रा पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई डॉ हिमांशु द्विवेदी हरिद्वार। रविवार को विश्व हिंदू परिषद व युवा संगठन बजरंग दल ने शौर्य जागरण…

    नेहा सक्सेना ने उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन           

    हरिद्वार। आवास विकास हरिद्वार निवासी श्रीमती नेहा सक्सेना ने प्राइड ऑफ इंडिया (PRIDE OF INDIA) सौंदर्य प्रतियोगिता में रनर अप रहकर उत्तराखण्ड का मान तो बढ़ाया ही है, वहीं हरिद्वार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *