ज्ञान, वैराग्य, बुद्घि के प्रदाता है! हनुमान: डॉ स्वामी संतोषानंद देव

***श्री अवधूत मंडल आश्रम में शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा, ईष्टदेव भगवान श्री हनुमान प्राकट्योत्सव समारोह

हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सेवक, कार्य साधक भगवान हनुमान की महिमा अपरंपार है। उनके स्मरण मात्र से ही भूत-प्रेत, पिशाच तथा अनिष्टकारी शक्तियाँ दूर भाग जाती हैं। हनुमान , ज्ञान, वैराग्य, बुद्घि के प्रदाता की साधना के अनेक रूप प्रचलित हैं। अपने भक्त की प्रार्थना सुनकर महावीर तत्काल सभी का कष्ट हर लेते हैं।

डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज ने बताया वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनिवार, ,12 अप्रैल 2025 को देवभूमि उत्तराखंड की पावन नगरी कुंभनगरी हरिद्वार में स्थापित श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में ईष्टदेव, अष्ट सिद्धि, नौ निधिके दाता भगवान श्री हनुमान का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से सहित अन्य गणमान्य राजनेता, अधिकारी, महामंडलेश्वर संत महंत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन सपरिवार शामिल होने जा रहें हैं। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है और उनके भी आने की संभावना है। स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि हनुमान प्राकट्योत्सव पर पर हनुमान जी की कृपा से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुण्य कार्यों में सहयोग करने वाले लोगों पर हनुमान जी महाराज की कृपा बरसती है। सभी मनोकामनाएं भगवान श्री हनुमान जी सिद्ध एवं पूर्ण करें। ऐसी कामना करते हैं।

  • Related Posts

    56 करोड़ वसूलने में क्या वरुण चौधरी से जवाबदेही तय होगी?

    हरिद्वार नगर निगम द्वारा कचरा निस्तारण के लिए खरीदी गई ज़मीन पर अब सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने उत्तराखंड शासन…

    मुख्यमंत्री के निर्देशन में चारधाम यात्रा को लेकर राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने स्थलीय निरीक्षण किया

    हरिद्वार ।चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से ऋषिकुल मैदान में की गई व्यवस्थाओं का सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *