हरिद्वार पहुंचे विदेशी अधिकारी, प्रशासनिक कार्यशैली और भारतीय संस्कृति से हुए प्रभावित

प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।

हरिद्वार 12 अगस्त 2025-  मलेशिया सिविल सेवा के 33 प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल राष्ट्रीय सुशासन केंद्र भारत सरकार के ओर से डॉ संजीव शर्मा कोर्स कॉर्डिनेटर/फेकल्टी मेम्बर , डॉ बीएस बिष्ट कोऑर्डिनेटर एवं बृजेश बिष्ट ट्रेनिंग एसोसिएट के नेतृत्व में जिला मुख्यालय हरिद्वार पहुंचा, जहां विकास भवन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समस्त टीम को पुष्पगुच्छ एवं गंगाजल भेंटकर स्वागत किया गया।

विकास भवन कन्वर्शन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी मलेशिया सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों का जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया तथा मलेशिया सिविल सेवा में चयनित होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रशासनिक कार्यों दायित्वों,अधिकारों एवं शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही जिला प्रशासन की नवीन चुनौतियों आदि विषयों के साथ हरिद्वार शहर की सांस्कृतिक,धार्मिक व गंगा आरती,कुंभ मेला एवं कांवड यात्रा आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही भीड़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन की विभिन्न चुनौतियों, प्रशासनिक व्यवस्था एंव अवसंरचना, जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली और बारीकियों के बारे में विस्तार से समझाया गया ।

प्रशिक्षण कार्याशाला में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जनपद में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को ग्राम स्तर तक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों एवं डेवलेपमेंट के बारे ने विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में एसपी जितेंद्र चौधरी द्वारा पुलिस व्यवस्था की कार्यप्रणाली, पुलिस संरचना एवं कानूनी व्यवस्थाओं, शान्ति एवं कानून व्यवस्था और कुंभ मेला, कांवड़ मेला एवं अन्य धार्मिक मेलो में भीड़ नियंत्रण के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने  विकास खंड स्तर से विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।

 

इस अवसर पर मलेशिया प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा प्रशानिक व्यवस्थाओं से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी द्वारा  किया गया।

इस अवसर पर मलेशिया के प्रशासनिक टींम लीडर डिप्टी डॉयरेक्टर फायर एंड रेस्क्यू डिपार्मेंट मोहम्मद खैरुल रिजाल एवं बृजेश बिष्ट ने जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र  कुमार,परियोजना निर्देशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,तहसीलदार सचिन कुमार ,डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *