दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में कासीगा स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन  

कासीगा स्कूल,देहरादून के छात्रों ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है | कासीगा स्कूल, देहरादून ने एक बार फिर से अकादमिक वर्ष 2024-25 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अपनी असाधारण शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए कक्षा XII और कक्षा X दोनों में 100% परिणाम प्राप्त किया है ।

बारहवीं कक्षा में  शानदार प्रदर्शन करते हुए मन्नत गर्ग ने 96%, ध्रुव  सूर्येवाला ने 94.3%, चंद्रहास प्रताप सिंह ने 92.8%, हर्षिद माडम ने 91.8%, मैथिली अरोड़ा और कृष अग्रवाल ने 91% अंक प्राप्त किए । दसवीं कक्षा में  युक्ता मंडल ने 96.2% , विराट मोदी ने 94.2% और डॉली बगांग ने 94% अंक प्राप्त किए। वत्सल सक्सेना, यथार्थ यादव और यश अग्रवाल ने भी  क्रमशः 93.6%, 92.8% और 91.2% अंक हासिल किए । ऋषभ डागर और ध्रुव अग्रवाल ने भी अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए  91% अंक अर्जित किए ।

कासीगा स्कूल छात्रों के लिए  प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है, जो उन्हें विविध शिक्षण अवसर प्रदान करता है और समग्र विकास के साथ व्यक्तिगत प्रगति को प्रोत्साहित करता है । यह उपलब्धि स्कूल को एक नई ऊंचाई  की ओर रेखांकित करती  है, जो छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और दूरदर्शी नेतृत्व के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है । कासीगा परिवार के सभी सदस्यों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई।
कासीगा स्कूल-प्रबंधन तथा शिक्षकों की ओर से छात्रों की  उत्कृष्ट  सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *