फर्जी शादी रजिस्ट्रेशन के मामले में महिला समेत 5 पर केस दर्ज

जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर से एक फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर मैरिज रजिस्टर्ड कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर, कुंडा निवासी सचिन कुमार ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 8 अप्रैल 2024 की सुबह लगभग 10 बजे वह अपने घर ग्राम लालपुर से अपने कॉलेज काशीपुर जा रहा था।

तभी रास्ते में आकांक्षा मार्बल, मुरादाबाद रोड के पास प्रिंसी, प्रिंसी के पिता राजेन्द्र सिंह, प्रिंसी का भाई अजय, अक्षय व शशीबाला आये और जबरदस्ती, दबाव बनाते हुए अपने साथ ठाकुरद्वारा ले गए।

सचिन ने बताया कि इन लोगों ने प्रिंसी व उसका फर्जी शादी का प्रमाण पत्र कूटकरण कर, मिथ्या दस्तावेज रचना कर, विवाह पंजीकरण अधिकारी ठाकुरद्वारा के समक्ष ऐसे दस्तावेज जाली बनाकर, जिनका कोई अस्तित्व नहीं था, विवाह पंजीकरण करा दिया।

सचिन ने बताया कि उसके द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत शादी पंजीकरण कराते समय लगाए गए। सभी दस्तावेज व प्रमाण पत्र प्राप्त किये तो पता चला कि आरोपियों ने षड़यंत्र कर उसके चाचा सुरेन्द्र सिंह, जो कि एक मोटर साइकिल मैकेनिक का कार्य करते हैं, को पंडित बनाकर उनके फोटो लगाकर झूठा विवाह का प्रमाण पत्र बनवा दिया गया। एवं झूठे विवाह प्रमाण पत्र के आधार पर ही उसकी शादी का पंजीकरण कराया गया।

उसने मामले में पुलिस में गुहार लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रिंसी, राजेन्द्र सिंह, अजय, अक्षय, शशीबाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

 

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *