धामी कैबिनेट के अहम फैसले: उद्योग, स्वास्थ्य और योग नीति पर फोकस
धामी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जो उद्योग, स्वास्थ्य, योग और प्रशासन से जुड़े हैं। आइए जानते हैं मुख्य बिंदु:
उद्योग नीति से जुड़े फैसले
उद्योगों की नई श्रेणियाँ: लार्ज, अल्ट्रा लार्ज, मेगा और अल्ट्रा मेगा के रूप में उद्योगों को वर्गीकृत किया गया है।न्यूनतम स्थायी रोजगार: उद्योगों में रोजगार की न्यूनतम गारंटी तय की गई है।सब्सिडी की व्यवस्था: क्रमशः 10%, 12%, 15% और 20% की दर से सब्सिडी दी जाएगी।पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष राहत: पहाड़ी इलाकों में 1% अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।निकाय क्षेत्र में उद्योग लगाने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी।पड़ोसी देशों से आयात में सतर्कता बरतने के निर्देश।
योग नीति
उत्तराखंड योग नीति को मंजूरी मिली।पर्वतीय क्षेत्रों में योगा हब बनाने पर सब्सिडी मिलेगी।योग और ध्यान से जुड़े प्रोजेक्ट्स को भी सब्सिडी का लाभ।
स्वास्थ्य क्षेत्र के फैसले
अटल आयुष्मान योजना के तहत पुराने बकाया 75 करोड़ रुपये पहले चरण में निजी अस्पतालों को दिए जाएंगे।देहरादून और हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेजों में तिमारदारों के लिए डॉर्मिटरी और भोजन की सुविधा बनेगी।
अन्य फैसले
राजकीय लिपिक कर्मचारी नियमावली को मंजूरी मिली।लेखाकार पदों से जुड़ी नियमावली में संशोधन किया गया।राज्य बाढ़ सुरक्षा का वार्षिक प्रतिवेदन स्वीकृत।कृषि कल्याण विभाग में चाय विकास से जुड़े 11 अतिरिक्त पदों को स्वीकृति।गृह विभाग ने मिथाइल अल्कोहल को विष और कब्जा नियमावली के अंतर्गत शामिल किया।






