मिनी स्टेडियम शंकरपुर सहसपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर अंडर- 21 बालक वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विकासखंड सहसपुर के ग्राम पंचायत की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खुशहालपुर की टीम ने प्रथम स्थान एवं बलूनी पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सहसपुर परशुराम सकलानी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहसपुर मोहम्मद इमरान, प्रशिक्षक मनोज कुमार, अनुज कुमार, पीआरडी ब्लॉक कमांडर राकेश कुमार, राज्य स्त्तरीय खिलाड़ी मोहन सिंह, देव सिंह पंवार, पार्वती चौहान, नवीन, संजय, हरिमोहन आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तम्भ पहना कर किया गया अलंकृत
पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए जनपद हरिद्वार में तैनात दोनों अधिकारियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…






