पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के बच्चों, किशोरियों और महिलाओं ने दिखाई सृजनात्मक प्रतिभा।

लोहाघाट। पर्यावरण संरक्षण समिति पाटी के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर पाटी के प्रांगण में आयोजित बाल मेले में विभिन्न गांवों से आए बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने सांस्कृतिक, बौद्धिक और रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल प्रभावी संवाद प्रस्तुत किया, बल्कि दर्शकों की जमकर तालियां भी बटोरीं। बाल मेले में ग्राम शिशु शिक्षण केंद्र गूंम, पाटी कमलेख एवं पुणे कोर्ट के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण किशोरियों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुवेदार पीएस बिष्ट, एनसीसी अधिकारी व प्रवक्ता सतीश चंद्र जोशी अल्मोड़ा से आए उत्तराखंड सेवा निधि के प्रतिनिधि जीडी पांडे, रमा जोशी, कैलाश पपने, घनश्याम पचौली, सुरेश गहतोड़ी एवं हरिनंदन गहतोड़ी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।

तीन घंटे तक चले इस बाल मेले में भाषण, कहानी, वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों की प्रस्तुतियों पर दर्शक दीर्घा से बार-बार उठती तालियां उनके उत्साह और प्रतिभा का प्रमाण बनती रहीं। प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित करते हुए बताया गया कि प्रथम स्थान ग्राम शिशु शिक्षण केंद्र गूंम, द्वितीय स्थान पाटी, तृतीय स्थान कमलेख केन्द्र ने प्राप्त किया। इस अवसर पर पिंतामबर गहतोड़ी, कैलाश पपने, रतना जोशी, सुरेश गहतोड़ी, हरिनंदन गहतोड़ी एवं सतीश चंद्र जोशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उत्तराखंड सेवा निधि के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालय बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का विकास कर उनके व्यक्तित्व को मजबूत आधार दे रहे हैं। मेले के सफल आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त आचार्यों के साथ-साथ पलक पचौली, चंद्रकला, मोहनी, हिमानी बोहरा, रेखा पचौली सहित अनेक सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *