सितारगंज बैगुल नदी (आरक्षित वन क्षेत्र) में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिल्ट से भरे छह डंपरों को सीज कर लिया। यह कार्रवाई वन क्षेत्राधिकारी बाराकोली रेंज (सितारगंज) कैलाश चंद्र गुणवंत के नेतृत्व में की गई। सीज किए गए सभी डंपरों को शक्तिफार्म स्थित वन परिसर में खड़ा कराया गया है।वन विभाग को बैगुल नदी के आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से सिल्ट खनन किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना की पुष्टि के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां सिल्ट से लदे छह डंपर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़े गए।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी वाहनों को मौके पर ही कब्जे में लेकर सीज कर दिया। साथ हाइवे कम्पनी RCL पर अभियोग पंजिकृत कर दिया,वन क्षेत्राधिकारी कैलाश चंद्र गुणवंत ने बताया कि बैगुल नदी आरक्षित वन क्षेत्र अंतर्गत भी है , जहां बिना सक्षम स्तर से अनुमति किसी भी प्रकार का खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। अवैध खनन से न केवल वन संपदा को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पर्यावरण संतुलन भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए डंपरों के खिलाफ वन अधिनियम एवं संबंधित नियमों के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट किया कि आरक्षित वन क्षेत्रों में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।





