कोटद्वार। क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में मसीह समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर वापस कैथोलिक गिरिजाघर में समाप्त हुई। शोभा यात्रा के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, शांति, सद्भावना व आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।
मंगलवार को मसीह समाज के लोगों द्वारा आयोजित शोभायात्रा में प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़ी अनेक आकर्षक झांकियां सजाई गईं थी। वहीं, तांगे में विराजमान सेंटा क्लाज बच्चों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शोभा यात्रा में शामिल झांकियों में छोटे -छोटे बच्चे यीशु मसीह, मरियम, यूसुफ, मजूसी, राजा हेरोदेस, गड़रियों व स्वर्गदूतों का रूप धारण किए हुए थे। वहीं, चरनी में प्रभु यीशु मसीह की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा में कैथोलिक व मैथोडिस्ट गिरिजाघरों के धर्मगुरु, पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में मसीह समाज की महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए।





