मत्स्य पालन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति : सीडीओ

मत्स्य विभाग द्वारा जनपद के विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत ग्राम ज्योसियाना में 50 हजार मत्स्य बीजों का संचय किया गया। विभाग की यह पहल ग्रामीणों की आजीविका में मत्स्य पालन के माध्यम से वृद्धि करने और जलाशयों के समुचित उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि जलाशयों का वैज्ञानिक विकास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का माध्यम बन सकता है। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन से ग्रामीणों को अतिरिक्त आमदनी के अवसर प्राप्त होते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग के माध्यम से मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं।

जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि संचयित किए गए बीजों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और जलाशयों में जल गुणवत्ता एवं पोषण स्तर को बनाए रखने के लिए समय-समय पर परीक्षण किया जाएगा।

इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक पुरुषोत्तम गुसाईं सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *