प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के नेत्तृव में चैकिंग के दौरान 09 बहरुपीए बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।
जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपीए बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला सराय. शिव मूर्ति चौक. हरिलोक कॉलोनी .लालपुल कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से 09 बेहरुपी बाबाओं को अन्तर्गत धारा 172(2) बी0एन0एस0एस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बाबाओ के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएग






