चारधाम यात्रा: हरिद्वार पुलिस का ट्रैफिक व्यवस्था पर कड़ा पहरा

हरिद्वार: चारधाम यात्रा सीजन के चलते हरिद्वार पुलिस लगातारया तायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रही है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काली फिल्म व हूटर लगे स्कार्पियों वाहन को जब्त कर लिया। हैरानी की बात ये रही कि इस वाहन पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख के स्टिकर भी चिपके हुए थे।

 

वाहन चेकिंग में पकड़ी गई ‘काली स्कार्पियों’….

श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीघाट चौकी पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने UP50DA-0801 नंबर की स्कार्पियों को रोका। जांच में वाहन पर काली फिल्म व अवैध हूटर लगे पाए गए, जो कि मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने मौके पर ही काली फिल्म व हूटर हटवाए और वाहन चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

 

फर्जी स्टीकर, फर्जी रुतबा — जब्त हुआ वाहन….

इस स्कार्पियों पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख के नाम के स्टीकर लगे हुए थे, जिससे एक खास रसूख जताने की कोशिश की गई। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वाहन में सवार चार युवक महज़ छात्र हैं और उनका ब्लॉक प्रमुख से दूर का नाता है।

फर्जी प्रभाव दिखाने के प्रयास को गंभीरता से लेते हुए दोनों स्टीकर तत्काल हटाए गए और भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई।

 

जब्ती की कार्रवाई और सख्त संदेश….

पुलिस ने पूरे मामले में कठोर रुख अपनाते हुए वाहन को जब्त कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई है। वहीं, वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

 

श्यामपुर पुलिस की अपील….

“अपने वाहनों पर काली फिल्म, रंगीन शीशे या हूटर का प्रयोग न करें। न ही किसी राजनीतिक या प्रशासनिक पद का झूठा प्रभाव दिखाएं। यातायात नियमों का पालन करें और चारधाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *