हरिद्वार के सरकारी सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं की बैठक सैनी आश्रम में हुई हंगामेदार बैठक ।जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बुलाई थी बैठक। आधे राशन विक्रेता भी नहीं पहुंचे बैठक में खुलकर राशन विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के खिलाफ बैठक में मौजूद राशन विक्रेताओं ने लगाया आरोप राशन विक्रेताओ ने नए चुनाव कराने की , की मांग नरेंद्र शर्मा को जिला अध्यक्ष पद से हटाने की उठी इस बैठक में मांग ।नरेंद्र शर्मा पर राशन विक्रेताओं को प्रताड़ित कर उनसे कई तरीके से वसूली करने के भी लगे आरोप। राशन विक्रेता जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की कार्यशैली से थे ख़फ़ा, नरेंद्र शर्मा ने एक वकील भी किया था नियुक्त ।
बिना किसी को बताए की गई इस नियुक्ति को लेकर भी थे राशन विक्रेता नाराज राशन विक्रेताओं के आक्रोश के कारण वकील साहब की नियुक्ति नरेंद्र शर्मा ने कर दी रदद् बैठक में राशन माफिया योगी व जैन के अलावा दो अन्य राशन माफिया भी मौजूद थे जब बैठक में इन राशन माफियाओं के ऊपर जिला पूर्ति कार्यालय से मिलकर राशन विक्रेताओं का दोहन करने का आरोप लगा तो एक राशन माफिया जैन तो बैठक से चुपचाप खिसक लिए बाकी लोग भी बैठक से धीरे-धीरे गायब होने शुरू हो गए। हंगामे दार बैठक में तय हुआ है की राशन विक्रेता संगठन का नया चुनाव शीघ्र कराया जाएगा।






