तेज़ रफ्तार का कहर  मसूरी रोड पर कार खाई में गिरी, दो गंभीर रूप से घायल

रविवार सुबह मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलुखेत पानी वाले बैंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोग युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मसूरी पुलिस एसआई पंकज सिंह महिपाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ के जवानों व पुलिस ने खाई में गिरे दो युवकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया।

मसूरी पुलिस ने बताया कि सुबह के समय देहरादून से मसूरी जाते हुए कोलुखेत के पास पानी बैंड के पास कार बीआर 06 डीएच 3402 आनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार नैतिक राजपत्र रणधीर कुमार सिंह, निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश (उम्र 32 वर्ष) और अनुराग चौधरी पुत्र केदार चौधरी निवासी नालापानी चौक हिल व्यू अपार्टमेंट थाना रायपुर देहरादून (उम्र 31 वर्ष) सवार थे।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को खाई से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से देहरादून भेजा गया। एसआई पंकज सिंह महीपाल ने बताया कि घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

  • Related Posts

    अनाथ बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग करेगा बाल परिषद

    उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद ने शैक्षिक सहायता के लिए जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऐसे छात्र-छात्राएं आवेदन कर पाएंगे, जो अनाथ हैं या फिर मां या पिता…

    सुरक्षा पहले: संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण पर मुख्यमंत्री ने कसा शिकंजा

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवर को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राज्य में आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *