ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 90 लाख की ठगी, गिरोह का सरगना हरियाणा से गिरफ्तार

ऑनलाइन ट्रेडिंग में 90 लाख की ठगी का आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

मामले का विवरण:

  • केस नंबर:
    1. 30807240026787 – दिल्ली वेस्ट साइबर थाना
    2. 32907240021981 – तमिलनाडु, कृष्णगिरि

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण:

  • नाम: विकास कुमार
  • पिता का नाम: राजेन्द्र सिंह
  • स्थायी पता: ढोंघा फत्तू, दरियापुर, सीतलपुर, सारण, बिहार (शिव मंदिर के पास)
  • वर्तमान पता: कसोला, जिला रेवाड़ी, हरियाणा

गिरफ्तारी का स्थान: थाना कसोला, जिला रेवाड़ी, हरियाणा

बरामद सामग्री:

  1. एक मोबाइल फोन
  2. एक पासपोर्ट
  3. चार एटीएम कार्ड
  4. एक आधार कार्ड

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  1. अपर उपनिरीक्षक श्री सुनील भट्ट
  2. कांस्टेबल श्री सोहन बडोनी
  3. कांस्टेबल श्री महेश उनियाल

साइबर टीम से विशेष सहयोग:

  1. अपर उपनिरीक्षक मनोज बेनीवाल
  2. हेड कांस्टेबल राजाराम

एसटीएफ उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह की जनता से अपील:

  • किसी भी ऑनलाइन लालच भरी स्कीम, डबल पैसे के वादे, फर्जी टिकट बुकिंग या इनवेस्टमेंट ऑफर से सावधान रहें।
  • यूट्यूब लाइक-सब्सक्राइब, टेलीग्राम ग्रुप्स और फर्जी निवेश वेबसाइट्स से दूर रहें।
  • सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती न करें, अज्ञात कॉल या लिंक से सावधानी बरतें।
  • कोई भी निजी जानकारी या दस्तावेज बिना सत्यापन के साझा न करें।
  • ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले वेबसाइट व कंपनी का सत्यापन जरूर करें।
  • गूगल पर कस्टमर केयर नंबर न सर्च करें।

संदेह होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम थाना से संपर्क करें।
वित्तीय साइबर अपराध की सूचना देने के लिए 1930 पर कॉल करें।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *