सराहनीय कार्य करने वाले 10 पुलिसकर्मी सम्मानित, प्रशस्ति पत्र प्रदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी और सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक में थानाध्यक्षों को ऑनलाइन सुविधाएं जनता तक सुगमता से पहुंचाने, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बल को सतर्क रहने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया। एसएसपी ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत साधु-संत का भेष धारण कर लोगों को ठगने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और ऑपरेशन भल छौ के तहत वरिष्ठ नागरिकों व पुलिस पेंशनरों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान की हिदायत दी।

यातायात व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने तथा यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए गए। इस मौके पर एसओजी अल्मोड़ा के कांस्टेबल इरशाद उल्ला को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग प्रकरण में तीन अभियुक्तों को वाहनों समेत गिरफ्तार करने पर ‘एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ’ चुना गया। इसके अलावा प्रभावी पुलिसिंग और सराहनीय कार्य करने वाले 10 अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी, विमल प्रसाद, राजीव टम्टा सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *