कोटेश्वर खेल मैदान में अन्य संस्थान बनाने पर करेंगे आंदोलन  

नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के कोटेश्वर बांध के निकट खेल मैदान में यदि कोटेश्वर बांध परियोजना ने अन्य निर्माण कार्य कर अन्य कोई संस्थान बनाने का प्रयास किया, तो बांध प्रभावित जनप्रतिनिधि उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीती 7 जून को टीएचडीसी कोटेश्वर बांध परियोजना के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन प्रेषित किया था, जिसे लेकर टीएचडीसी ने जनप्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि खेल मैदान में युवा क्रिकेट टूर्नामेंट एवं अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन विगत कई वर्षों से कर रहे हैं। जिसके चलते स्थानीय जन प्रतिनिधि यहां पर खेल मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग करते आ रहे हैं।

लेकिन टीएचडीसी कोटेश्वर प्रशासन यहां पर मैदान में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए निर्माण करना चाहता है, जिससे खेल मैदान प्रभावित हो रहा है। जन प्रतिनिधियों ने मांग की है कि खेल मैदान के बदले में निकट ही खेल मैदान बना कर दिया जाए। इसके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स कालेज व अन्य निर्माणाधीन संस्थान में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। जिससे बांध प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिल सके। जन प्रतिनिधियों में प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण, निवर्तमान प्रशासक विनोद सिंह चौहान, रघुवीर सिंह सजवाण, प्रकाश सिंह, प्रेम सिंह, दरमियान सिंह रावत ने कहा कि अगर उनकी यह मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वार्ता में महाप्रबंधक एमके सिंह के अलावा परियोजना के संजय मेहर, शिव दत्त पेटवाल, प्रदीप असवाल में मामले में समय मांगा है और बताया कि अगली बैठक ईडी टीएचडीसी भागीरथी पुरम की उपस्थिति की जायेगी। अगली बैठक तक धरना-प्रदर्शन वआंदोलन स्थगित किया गया है।

  • Related Posts

    पुलिस का विशेष अभियान: होटलों की जांच पड़ताल शुरू

    पुलिस ने चम्बा और नरेंद्रनगर के होटलों में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने सभी होटल और रिजॉर्ट संचालकों को यात्रियों की पूरी जानकारी और कर्मचारियों का सत्यापन विधिवत रूप…

    सत्ता का अनुचित प्रयोग कर रही है भाजपा: कांग्रेस का गंभीर आरोप

    कांग्रेस चंबा ब्लॉक अध्यक्ष साब सिंह सजवाण, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नरेंद्र चंद रमोला और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने भाजपा ने सत्ता और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *