उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक जांबाज युवक ने अपनी स्कूटी को मिनी-बार बना डाला 60 शराब के क्वार्टर और 6 बोतलें छिपाकर शहर में “पार्टी ऑन व्हील्स” की प्लानिंग थी लेकिन उससे पहले “मोबाइल दारू दुकान” का भंडाफोड़ हो गया
स्कूटी और शराब को जब्त कर, इस “शराबी सुपरमैन” को आबकारी विभाग के हवाले कर दिया गया है






