पुलिस टीम पहुंची गांव, आपदा प्रभावितों से जाना हालचाल

हर्षिल-धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे प्रभावित परिवारों को लगातार शासन-प्रशासन और सामाजिक संगठनों से राहत सामग्री मिल रही है। इसी कड़ी में उत्तरकाशी पुलिस ने बुधवार को धराली गांव पहुंचकर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक उपयोग की वस्तुएं वितरित कीं।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार अपनी टीम के साथ धराली पहुंचे। यहां उन्होंने गांव के प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और पुलिस-प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस दौरान प्रभावित परिवारों को हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड हरिद्वार के सौजन्य से प्राप्त राहत सामग्री वितरित की गई। इसमें कंबल, तिरपाल, जूते-चप्पल, बर्तन सहित कई आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उनके पुनर्वास और मदद के लिए जिला प्रशासन व पुलिस हर स्तर पर तत्पर है।

गौरतलब है कि 5 अगस्त को आई आपदा में धराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ था। कई मकान, दुकानें और खेत क्षतिग्रस्त हुए, जबकि लोगों को अपने परिजनों और आजीविका का भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे समय में प्रशासन, पुलिस और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार मदद पहुंचाना आपदा प्रभावितों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है।

  • Related Posts

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तम्भ पहना कर किया गया अलंकृत

    पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए जनपद हरिद्वार में तैनात दोनों अधिकारियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…

    युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा हैं – दीपक आर. शेट

    आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट ने डीईफ्लीमपिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अभिनव देशवाल एवं शौर्य सैनी को अपने सरकारी निवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *