स्वास्थ्य ढांचे को लेकर भीमताल में उठा जनदबाव

विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं की चरमराई स्थिति को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने उत्तराखंड सरकार से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने क्षेत्र के मानवीय और पर्यटन महत्व को देखते हुए 200 बेड के अत्याधुनिक बड़े अस्पताल की स्थापना का प्रस्ताव रखा है। यह मांग उन्होंने उत्तराखंड के मुख्य सचिव के समक्ष औपचारिक पत्र रूप से प्रस्तुत की, जिसमें भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ,नर्स, स्टाफ रिक्त पदों को भरने, अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कराने, दवा खाना खोलने और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया गया है।

राज्य की दूरस्थ भीमताल विधानसभा, जिसमें ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक शामिल हैं, लाखों मतदाताओं वाली इस विधानसभा में 70% से अधिक किसान परिवारों का निवास स्थल है और यह क्षेत्र पर्यटन के दृष्टिकोण से भी अग्रणी है। बावजूद इसके, स्वास्थ्य अवसंरचना की कमी क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी गंभीर चुनौती बनी हुई है। बृजवासी ने बताया कि अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के कारण दुर्घटना पीड़ितों और गर्भवती महिलाओं को समय पर उपचार नहीं मिल पाता, जिससे जानलेवा परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने चारों ब्लॉकों के मध्यवर्ती क्षेत्र में उपयुक्त भूमि चयनित कर एक आधुनिक अस्पताल की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया, जो नवीनतम चिकित्सा उपकरणों और विशेषज्ञता से सुसज्जित हो।

“स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव न केवल स्थानीय निवासियों के लिए संकट का कारण है, बल्कि पर्यटन क्षेत्र की विश्वसनीयता को भी प्रभावित कर रहा है। एक बड़ा अस्पताल क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा,” बृजवासी ने तर्कसंगत ढंग से कहाँ यह मांग विधानसभा वासियों का पहला हक है । उन्होंने यह भी मांग कि भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त चिकित्सा पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए, ताकि तात्कालिक राहत सुनिश्चित हो सके।

स्थानीय समुदाय ने इस मांग को सर्वसम्मति से समर्थन दिया है, इसे क्षेत्र के लिए जीवन रक्षक कदम बताते हुए। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का मानना है कि एक अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा क्षेत्र की छवि को और सुदृढ़ करेगी। बृजवासी ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इस मांग पर शीघ्र विचार कर ठोस कदम उठाए, ताकि भीमताल विधानसभा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। क्षेत्रवासियों को अब सरकार के सकारात्मक जवाब की प्रतीक्षा है, जो न केवल उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को संबोधित करेगी, बल्कि इस खूबसूरत पर्यटन स्थल को और अधिक सुरक्षित बनाएगी।

  • Related Posts

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तम्भ पहना कर किया गया अलंकृत

    पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए जनपद हरिद्वार में तैनात दोनों अधिकारियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…

    युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा हैं – दीपक आर. शेट

    आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट ने डीईफ्लीमपिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अभिनव देशवाल एवं शौर्य सैनी को अपने सरकारी निवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *