कैंची धाम मेले में चल रही भीड़ को देखते हुए आईजी कुमाऊं रिदिम अग्रवाल द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं। कैंची धाम मेला 2025 में पहली बार एटीएस व एस एसबी की गई है। श्रद्धालुओं के जन सैलाब को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए पहली बार बाबा जी का प्रसाद दिनांक 15 जून से 18 जून तक वितरित किया जाएगा ।

मेले में पहली बार तीन जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को भी तैनात किया गया है ।कैंची धाम मेले के कुशल एवं व्यवस्थित आयोजन के संबंध में आईजी कुमाऊं रिदिम अग्रवाल ने व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।






