हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, 5000 श्रद्धालु रहे मौजूद

उत्तराखंड के पांचवें धाम के नाम से विश्व विख्यात हेमकुंड साहिब के कपाट आज रविवार सुबह खुल गए है। इस दौरान पांच हजार श्रद्धालु इस पल के साक्षी बने। बता दें हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा को 7 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। हेमकुंड साहिब के दर्शन को लेकर सिख श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

साढे़ नौ बजे गुरुग्रंथ साहिब को सत खंड से निकालकर दरबार में सुशोभित किया गया। 10 बजे सुखमणि साहिब पाठ, साढे़ ग्यारह से साढे़ 12 तक सबद कीर्तन, 12:35 पर कपाट खुलने अरदास और एक बजे हुकमनामा लिया गया। इसी के साथ इस साल की यात्रा शुरू हो गई।

प्रशासन और गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। सप्त श्रृंग पर्वत मालाओं के बीच 4,632 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र धाम में 18 किलोमीटर की पैदल कठिन चढ़ाई को पार कर पहुंचा जाता है।

विगत दिनों सेना के जवानों ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से बर्फ हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी थी। वहीं धाम में अब भी कई फीट बर्फ जमी हुई। हेमकुंड साहिब के 13 किलोमीटर लंबे पैदल आस्था पथ पर जगह-जगह दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं, जिससे यात्रा मार्ग पर चहल पहल देखी जा रही है।

वहीं गोविंदघाट में भी दुकानें खुलने से रौनक बढ़ गई है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर गोविंदघाट से पुलना तक श्रद्धालु वाहन से जाते हैं, जबकि यहां से हेमकुंड साहिब तक पैदल यात्रा होती है।

  • Related Posts

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तम्भ पहना कर किया गया अलंकृत

    पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए जनपद हरिद्वार में तैनात दोनों अधिकारियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…

    युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा हैं – दीपक आर. शेट

    आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट ने डीईफ्लीमपिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अभिनव देशवाल एवं शौर्य सैनी को अपने सरकारी निवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *