HARIDWAR PRESS CLUB NEWS विश्व शांति और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिये विश्व धर्म संसद आवश्यक : डॉ उदिता त्यागी

HARIDWAR PRESS CLUB NEWS यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव व विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) की मुख्य संयोजक डा.उदिता त्यागी ने अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील त्यागी के साथ विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) को लेकर प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। डा.उदिता त्यागी ने बताया कि विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) का आयोजन यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन अनेक अन्य संस्थाओं के सहयोग से कर रही है। यह आयोजन 17 दिसंबर से 22 दिसम्बर तक चलेगा। HARIDWAR PRESS CLUB NEWS

HARIDWAR PRESS CLUB NEWS पहले दिन यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में और अंतिम तीन दिन यह आयोजन हरिद्वार में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में होगा। इस आयोजन का उद्देश्य जिहाद की वास्तविक विभीषिका को समझा कर एक प्लेटफार्म पर लाना है। जहां सम्पूर्ण विश्व के सभी गैर मुस्लिम धर्मगुरु, बुद्धिजीवी व विद्वान अपने और सम्पूर्ण मानवता के अस्तित्व की रक्षा के एक दूसरे के साथ सहयोग का मार्ग खोजने का प्रयास करेंगे। डा.उदिता त्यागी ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व मे जिस तरह के हालात बन चुके हैं। वह सम्पूर्ण मानवता के लिये बहुत ही अशुभ है। विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) इसके लिए मार्ग खोजने में सहायक सिद्ध होगा। HARIDWAR PRESS CLUB NEWS

HARIDWAR PRESS CLUB NEWS अतः विश्व शांति और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिये विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) अति आवश्यक है। डा.उदिता त्यागी ने यह भी कहा कि विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) उनके गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज का स्वप्न है। जो उनकी अनुपस्थिति में भी पूर्ण किया जाएगा। सुनील त्यागी ने संत समाज से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज का साथ देने का अनुरोध करते हुए कहा कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज सनातन धर्म की सबसे मजबूत आवाज हैं। HARIDWAR PRESS CLUB NEWS

HARIDWAR PRESS CLUB NEWS ऐसे में समस्त संत समाज को अपने आपसी मतभेद भुला कर उनका साथ देना चाहिये। सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित पवनकृष्ण शास्त्री ने कहा कि हरिद्वार के सनातनी विश्व धर्म संसद के आयोजन में हर तरह का सहयोग करेंगे। यह आयोजन सम्पूर्ण विश्व को दिशा देने का कार्य करेगा। प्रेसवार्ता में असीमानंद, महाराज, विजयपाल सिंह त्यागी, सुभाष त्यागी, आनंद तिवारी, सीए आशुतोष पांडे, डा.रामसिंह, शशिकांत त्यागी, देव नारायण तिवारी, जागेश त्यागी, मनोज त्यागी, अमित पुंडीर, विवेक नागर, तरुण त्यागी, अंकित आदि उपस्थित रहे। HARIDWAR PRESS CLUB NEWS

  • Related Posts

    केंद्रीय गृहमंत्री का बयान अस्वीकार्य और निंदनीय:हरीश रावत

    हरिद्वार, 23 दिसम्बर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी से करोड़ों लोगों की भावनाओं…

    विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के युवा संगठन ने शौर्य जागरण यात्रा में लहराई तलवारें

    पांच थाना क्षेत्र से होकर गुजरी यात्रा पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई डॉ हिमांशु द्विवेदी हरिद्वार। रविवार को विश्व हिंदू परिषद व युवा संगठन बजरंग दल ने शौर्य जागरण…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *