तीन सूत्रीय मांगों को भोजन माताओं ने रैली निकाल जताया विरोध  

भोजन माता संगठन लंबे समय बाद भी तीन सूत्रीय मांग पूरी न होने पर सड़क पर उतर आया। मंगलवार को जिला मुख्यालय में भोजन माताओं ने प्रदर्शन और रैली निकालकर विरोध जताया। कहा कि महंगाई के इस दौर में उन्हें अल्प मानदेय दिया जा रहा है, वह भी साल के बारह माह का नहीं मिलता। इससे उनके लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना चुनौती बन गया है। नगर के रामलीला मैदान सदर में भोजन माता संगठन की जिलाध्यक्ष जानकी भंडारी के नेतृत्व में महिलाएं एकत्र हुई। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

भंडारी ने कहा कि मानदेय वृद्धि कर 15 हजार करने, प्रत्येक भोजनमाता का बीमा दस लाख करने, वर्ष भर का मानदेय की व्यवस्था, ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन के लिए उच्च गुणवत्ता की दो ड्रेस उपलब्ध कराने आदि को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। इस संबंध में उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों से लेकर देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया, लेकिन राहत नहीं मिली। कहा कि वर्तमान में कई महिलाओं पर परिवार की जिम्मेदारी है। अल्प मानदेय में उनके लिए बच्चों को पढ़ाना, परिवार का भरण-पोषण करना चुनौती बन गया है। बाद में भोजन माताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

  • Related Posts

    डीएम ऑफिस में छात्रों को बताया गया विकास योजनाओं और प्रशासन का कार्यतंत्र

    जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद पिथौरागढ़ में एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। आज जनपद के आठों विकासखण्डों के हाईस्कूल के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर…

    ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने की पहल, एसबीआई ने किया जागरूक

    वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नकोट शाखा ने ग्राम पंचायत बांस मैतोली गांव पिथौरागढ़ में संतृप्ति शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *