उत्तरकाशी में गैस वितरण में अनियमितता पर जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

बाजार क्षेत्र में लगातार गैस की घटतौलि एवं अनियमित आपूर्ति की शिकायतों के मद्देनजर, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने आज मुख्यालय टीम के साथ उत्तरकाशी बाजार, ज्ञानसू, मनेरा आदि क्षेत्रों में गैस वितरण करने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण किया।

  • उत्तरकाशी बाजार, ज्ञानसू, मनेरा में गैस वितरण वाहनों का औचक निरीक्षण
  • तीन गैस वितरण वाहनों को पकड़ा गया, कई अनियमितताएं पाई गईं
  • जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि IOC और HP गैस एजेंसी को नोटिस जारी किए गए हैं

निरीक्षण के दौरान तीन गैस वितरण करने वाले वाहनों को पकड़ा गया, जिनमें विश्वनाथ गैस एजेंसी उत्तरकाशी, उत्तरकाशी गैस सर्विस ज्ञानसू एवं एक अन्य लोडर शामिल थे। विश्वनाथ गैस सर्विस उत्तरकाशी के वाहन में लदे सिलेंडरों का तौल करने पर पाया गया कि अधिकतर सिलेंडरों में 400 से 600 ग्राम कम गैस थी। डिलीवरी मैन के पास वर्दी नहीं थी और उसने दोपहर तक किसी भी उपभोक्ता को सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की थी।

डिलीवरी मैन और गैस एजेंसी मालिक को निर्देशित किया गया कि वाहन को तत्काल गैस गोदाम वापस ले जाया जाए एवं सभी सिलेंडरों का तौल करते हुए मानक से कम वजन वाले सिलेंडरों को ऑयल कंपनी के बॉटलिंग प्लांट को वापस किया जाए।

उत्तरकाशी गैस सर्विस के वाहन के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वाहन चालक एवं डिलीवरी मैन के पास आईडी, वर्दी एवं तौल काटा नहीं था। वाहन को सीज करके बाट माप निरीक्षक के सुपुर्द किया गया एवं सभी सिलेंडरों की तौल करते हुए मानक से कम पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि IOC एजेंसी उत्तरकाशी गैस सर्विस एवं HP गैस एजेंसी विश्वनाथ गैस सर्विस को नोटिस जारी किए गए हैं एवं उनका जवाब तलब किया गया है। एजेंसी का जवाब मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी एवं नियमित रूप से निरीक्षण भी किए जाएंगे। सभी गोदाम प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से गैस में पाई जाने वाली अनियमितताओं की जांच करें। निरीक्षण टीम में जिला पूर्ति अधिकारी के साथ महेश कुमार, नरेश राणा, जय सिंह चौहान, और अंकित बिष्ट भी शामिल थे।

  • Related Posts

    भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती मनाई गई

    हरिद्वार। 22-12-2024, जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) के 122 वी जयंती आर्य समाज से०1 भेल में मनाई गई जिसमें चौधरी…

    पहाड़ी महासभा का मकर संक्रांति महोत्सव 14 जनवरी को

    हरिद्वार। रविवार को पहाड़ी महासभा की कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन तरुण हिमालय स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक में मकर संक्रांति महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *